सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना तेईस नवंबर को

0
265
Political parties will have to issue advertisements and clarification within 48 hours
Political parties will have to issue advertisements and clarification within 48 hours

जयपुर। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना तेईस नवंबर को होगी। जिसके चलते निर्वाचन विभाग की ओर से पूरी तैयारियां की जा चुकी है। इसके अलावा सुरक्षा त्रि-स्तरीय सुरक्षा में राज्य पुलिस, केंद्रीय बल, आरएसी और होमगार्ड की तैनाती की गई है। मतगणना स्थलों पर बिना अनुमति प्रवेश नहीं होगा और कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि झुंझुनू,रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर और चौरासी विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना तेईस नवंबर की जाएगी। इन क्षेत्रों के नतीजे जिला मुख्यालयों पर तेईस नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे। मतगणना के लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।

ईवीएम और पोस्टल बैलेट गिनती

नवीन महाजन ने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। ईवीएम मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। कुल 98 टेबल पर 141 राउंड में मतगणना होगी। झुंझुनू और सलूम्बर में 22-22 राउंड, रामगढ़ में 21, देवली-उनियारा और खींवसर में 20-20, जबकि दौसा और चौरासी में 18-18 राउंड में गिनती होगी।

सुरक्षा प्रबंध

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा में राज्य पुलिस, केंद्रीय बल, आरएसी और होमगार्ड की तैनाती की गई है। मतगणना स्थलों पर बिना अनुमति प्रवेश नहीं होगा और कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

सीसीटीवी कवरेज और वीडियोग्राफी

मतगणना प्रक्रिया की 360 डिग्री वीडियोग्राफी होगी। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की पूरी प्रक्रिया का सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा।

मीडिया और रुझान की जानकारी

मीडिया के लिए अलग केंद्र में ट्रेंड-टीवी के माध्यम से नवीनतम रुझान उपलब्ध कराए जाएंगे।आमजन और मतदाताओं के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर रुझान और नतीजे लाइव देखे जा सकेंगे।

मतदान केंद्रों पर सूखा दिवस

मतगणना के दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है। होम वोटिंग 3, हजार 127 मतदाताओं ने 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग श्रेणी में होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here