जयपुर। मुहाना थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी से फोन पर अश्लील बातें करने अपने ही मौसेरे भाई पर पिस्टल से तीन राउंड फायर कर दिए। गनीमत रही की गोली युवक के हाथ में लगी नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। गंभीर हालत में युवक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विकास मुहाना थाना इलाके का रहने वाला है। उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले मौसेरे भाई मोनू का उसके घर आना जाना है। यही कारण है कि उसने विकास की पत्नी के मोबाइल नंबर ले लिए और उससे फोन पर अश्लील बातें करने लगा। इसकी जानकारी जब विकास को चली तो उसने मोनू को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मोनू नहीं माना और मंगलवार रात साढ़े 10 बजे अपने चार साथियों के साथ स्कॉर्पियो लेकर विकास के घर ही पहुंच गया।
मोनू और विकास की आपस में कहासुनी हो गई। इस पर गुस्सायै विकास ने अपने मोनू पर एक के बाद एक तीन राउंड फायर कर दिया। इसमें एक गोली स्कॉर्पियो के शीशे पर, दूसरी टायर पर तथा तीसरी गोली मोनू के हाथ पर लगी। मोनू की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।
मकर संक्राति पर लगातार कर रहा था कॉल
जानकारी के अनुसार पीड़ित मोनू ने पर्चा बयान में बताया है कि 13 जनवरी को विकास बैरवा बार-बार कॉल कर रहा था। कॉल उठाने पर धमकी दी और कहा कि तेरी लोकेशन भेज मै तेरे से मिलूंगा। उस समय करणी फाटक होने के चलते लोकेशन भेज दी। काफी समय बाद भी विकास मिलने नहीं आया। करणी फाटक से रेंट पर स्कॉर्पियो लेकर निकल गया।
देर शाम विकास ने दोबारा कॉल कर पंवालिया गांव स्थित अपने फार्म पर बुलाया। रात करीब 10:30 बजे स्कॉर्पियो में अपने दोस्त शिवराज, अंकित व मुकेश के साथ फार्म पर गया। फार्म के अंदर स्कॉर्पियो लगाकर बैठने के दौरान स्विफ्ट कार लेकर विकास आया। कडेक्टर साइड की तरफ से आते ही ड्राइवर सीट पर उसे बैठा देखा। जेब से पिस्तौल निकालकर उसकी तरफ फायर कर दिया।