जयपुर। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गाय को राज्य माता घोषित किए जाने के ऐलान के बाद अब देशभर में इस फैसले के बाद, गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग उठने लगी है। इसी के तहत सोमवार को केरल से महामंडलेश्वर आनंद विभूषित नारायण आनंद गिरी महाराज राज्य सरकार के मंत्रियों व प्रबुद्धजनों का समर्थन लेने के लिए जयपुर पहुंचे।
महाराज के जयपुर के टोंक रोड स्थित श्री पिंजरापोल गौशाला के वैदिक ऑर्गेनिक पार्क पहुंचने पर अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान महामण्डलेश्वर आनंद विभूषित नारायण आनंद गिरी महाराज ने गोशाला परिसर में गोउत्पादों पर आधारित किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर आयोजकों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। महाराज ने इस तरह के गौउत्पादों के निर्माण कार्य राज्य सरकारों के सहयोग से करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन देंगे।
सनातन धर्म फाउंडेशन और पीपल फॉर्म ऑफ़ इंडिया, नईदिल्ली के चैयरमैन महाराज नारायण आनंद गिरी जी महाराज गौ आधारित कषि को बढावा देने संबंधी पाठयपुस्तकों के सलेब्स में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को शिक्षामंत्री मदन दिलावर से मुलाकात करेंगे।