गौभक्‍तों ने पिंजरापोल गौशाला में सड़क निर्माण के लिए सीएम भजनलाल का जताया आभार

0
254

जयपुर। पिंजरापोल गौशाला में रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर यहां मुख्यमंत्री परिवार के साथ प्रदेश की समृद्धि के लिए हवन करेंगे। जिसमें गौशाला स्थित गुरुकुल के विद्यार्थी मंत्रोच्चार करेंगे। यहां सीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

इसी परिसर में सरकार के एक साल की उपलब्धियों को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। पिंजरापोल गौशाला प्रबंधन कमेटी के संगठन प्रचार मंत्री और गोपाष्‍टमी संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि समारोह से पूर्व गौशाला में सरकार की ओर से सुरभि सदन तक सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क का निर्माण कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान का अपना वादा पूरा किया है।

इस सड़क के बनने से गौ भक्तों को बड़ी राहत मिली है। अब सुरभि सदन में ज्यादा सामाजिक- धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा। जिससे गौशाला की आय में वृद्धि होगी और गौ सेवा के लिए ज्यादा धनराशि उपलब्ध होगी। इस सड़क निर्माण के लिए पिंजरापोल प्रबंधन समिति और सभी गौ सेवकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here