गौ दान महादान गौ माता के लिए भेजा खाने पीने का सामान

0
191
Cow donation is a great donation; food items sent for mother cow
Cow donation is a great donation; food items sent for mother cow

जयपुर। म्हारेधरां पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर के तत्वाधान में गौ दान महादान के तहत हर माह की अमावस्या के दिन गौ माता के लिए भोजन सामग्री गुड, दाल ,रोटी ,दलिया ,चारा ,फल एवं सब्जियां एकत्रित कर दादू दयाल गौशाला प्रकाश दास महाराज बाबाजी गांव किवाड़ा निवाई गौशाला मे भिजवाई गई ।

हर महीने की अमावस्या जन सहयोग से खाने पीने का सामान जन सहयोग से गौशाला के लिए श्याम पार्क से गाड़ी के द्वारा भेजा गया । इस मौके पर रतनलाल कट्टा,शिवदयाल सेन , जय सिंह , गोवर्धन लाल कुमावत, गजेंद्र जैन, दिनेश अग्रवाल, आनन्द कुमार, नवीन , और कॉलोनी वासी इस पुण्य काम में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं गो सेवा का पुनीत काम जन सहयोग से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here