गौशाला में गायों को खिलाया चारा-गुड़

0
97
Cows were fed fodder and jaggery at the cowshed.
Cows were fed fodder and jaggery at the cowshed.

जयपुर। अमावस्या पर सभी गोशालाओं में गायों को हरा चारा, गुड़, रोटी खिलाई गई। पक्षियों को दाना डाला गया। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के लोग समूह में गौशाला पहुंचे और दान-पुण्य किया। म्हारे घरां पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर सदस्यों ने किवाड़ा की श्री दादू दयाल गौशाला में गुड़, दाल, रोटी, दलिया, चारा, फल, सब्जियां डलवाई। श्याम पार्क में गायों के लिए खाद्य सामग्री एकत्र कर यहां गाड़ी से गौशाला पहुंचाई।

श्री श्याम गो सेवा समिति ने लाखना रोड सांगानेर स्थित श्री कल्याण गौशाला में गायोंं को सूखा चारा, हरा चारा, गुड़ और खल से गोसेवा की। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर का गौशाला संचालक रामजी लाल बागड़ा, उमेश बागड़ा, रामचंद्र चौधरी, किशोरी लाल बैरवा, कन्हैया लाल शर्मा ने दुपट्टा पहना कर और छवि देकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्री श्याम गो सेवा समिति की ओर से 121 किलो सामग्री के पौष बड़ों का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here