जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों के बाद शहर में संचालित हुक्का बारों पर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। कई महीनों से कार्रवाई से बच रहे हुक्का बारों पर आखिरकार शिकंजा कसना शुरू हुआ। शुक्रवार देर रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के “द बुर्ज” और गांधीनगर थाना क्षेत्र के “ख्वाब” हुक्का बार में पुलिस ने दबिश देकर अवैध गतिविधियों को पकड़ा।
अंधेरी लाइटिंग का सहारा लेकर भाग निकले ग्राहक
दबिश के दौरान “द बुर्ज” में हुक्का पी रहे कई युवक फैन्सी लाइटिंग और अंधेरे माहौल का फायदा उठाकर इधर-उधर हो गए। वहीं मौके से पुलिस ने 5 हुक्के मय पाइप, चिलम, 15 तरह के फ्लेवर, अतिरिक्त चिलम और कई एक्स्ट्रा पाइप जब्त किए।
मैनेजर से लेकर ऑनलाइन कैश लेने वाला तक दबोचा
कार्रवाई में पुलिस ने कुल 5 लोगों को पकड़ा, जिनमें 2 मैनेजर ,2 हुक्का सर्व करने वाले कर्मचारी,1 ऑनलाइन कैश हैंडल करने वाला युवक शामिल है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि हुक्का सप्लाई की व्यवस्था कहां से की जा रही थी।
महीनों बाद कसी लगाम
शहर में लंबे समय से हुक्का बारों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगता रहा है। कई संचालक कथित रूप से सीनियर अफसरों का नाम लेकर धौंस दिखाते थे, लेकिन अब यह तरीका काम नहीं आएगा।
एस एच ओ को दी सख्त चेतावनी
जयपुर पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने दोनों संबंधित थाना प्रभारियों को निरंतर चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही साफ कहा है कि शहर में चल रहे सभी हुक्का बारों पर बारी-बारी से सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध रूप से संचालित किसी भी बार को बख्शा न जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई को लेकर शहरवासियों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में कई और हुक्का बारों पर भी कड़ा शिकंजा कस सकता है।




















