क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो-2024 आज से

क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आज से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है।

0
384
CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2024 from today
CREDAI Rajasthan Real Estate Expo-2024 from today

जयपुर। क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से आज से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। जो 7 अप्रैल तक चलेगा।क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी।

400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले होंगे। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी की बेस्ट डील्स मिलेगी। क्रेडाई राजस्थान के सेक्रेटरी श्री रविंद्र प्रताप सिंह बैंक ने बताया कि प्रोपर्टी लोन की सुविधा भी यहा उपलब्ध होगी। बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।

एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल ने कहा कि बताया कि स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे। एक्सपो को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि प्रोजेक्ट की ऑन साइट विजिटिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध रहेगी। सभी विजिटर्स के लिए लक्की ड्रॉ भी रहेगा। प्रतिदिन 100 विजिटर्स को निश्चित उपहार दिए जाएंगे। एक्सपो को-कन्वीनर अमित विजयवर्गीय ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियां होने के साथ फूड स्टॉल्स भी लगायी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here