क्रेडाई राजस्थान रियल एक्सपो-2024 बना चर्चा का विषय

0
176
CREDAI Rajasthan Real Expo-2024 becomes topic of discussion
CREDAI Rajasthan Real Expo-2024 becomes topic of discussion

जयपुर । क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित क्रेडाई रियल एक्सपो शहरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वीकेंड पर प्रॉपर्टी ऑप्शन देखने की चाहत लोगों को एक्सपो में खींच लाई। एक्सपो के तीसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी प्रेमी यहां पहुंचे और डिस्काउंट रेट पर मिल रही बेस्ट प्रॉपर्टी डील्स का फायदा उठाते दिखे। 10 से ज्यादा विजिटर्स लक्की ड्रॉ में मैकबुक एयर जीत चुके हैं। वहीं विजिटर्स ने आधा किलो चांदी और एसी जैसे गिफ्ट्स भी अपने नाम किए हैं। ऑन स्पॉट थ्री बीएचके फ्लैट बुक कर एक विजिटर ने 2.50 लाख रुपए का कैश बेक भी हासिल किया।

क्रेडाई राजस्थान का प्रयास सराहनीय

किशनगढ़ विधायक श्री विकास चौधरी ने भी अपनी टीम के साथ एक्सपो विजिट किया। प्रदेशभर के बिल्डर्स को एक मंच पर लाने के क्रेडाई राजस्थान के प्रयास की उन्होंने सराहना की। उन्होंने विश्वास जताया कि क्रेडाई रियल एक्सपो में मनपसंद लोकेशन पर प्रॉपर्टी लेने की विजिटर्स की इच्छा जरूर पूरी होगी। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता ने बताया कि बेहतरी की ओर कदम बढ़ाते हुए इस बार एक्सपो से प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी जुड़े हैं। 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां 400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। विजिटर्स की हर जिज्ञासा को हल किया जा रहा है जिससे वे अपनी सहूलियत से प्रॉपर्टी सिलेक्ट कर सके।

आकर्षक ऑफर्स का उठाए फायदा

क्रेडाई राजस्थान के सेक्रेटरी श्री रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सपो में सभी रेरा रजिस्टर्ड बिल्डर है जिनकी प्रॉपर्टी खरीदने में किसी तरह की फैसिलिटी और कानून से जुड़ी कोई अड़चन नहीं है। एक्सपो में प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी की बेस्ट डील्स मिल रही है। एक्सपो कन्वीनर श्री गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि एक्सपो बंपर डिस्काउंट, प्रॉपर्टी लोन सुविधा और आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाने का अवसर है।

प्रॉपर्टी के साथ जीतें टाटा टियागो कार

एक्सपो को-कन्वीनर श्री कृष्णा गुप्ता ने बताया कि रविवार को एक्सपो का आखिरी दिन है। विजिटर्स प्रॉपर्टी की स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी अपने नाम कर सकते हैं। 100 विजिटर्स को निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे, रविवार को ही विजेताओं की घोषणा भी होगी। एक्सपो को-कन्वीनर श्री अमित विजयवर्गीय ने देशवासियों से बढ़चढ़कर एक्सपो में हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि एक्सपो में कोई प्रॉपर्टी पसंद आने पर ऑन साइट विजिट भी करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here