जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपित एसएमएस में परिचित का उपचार कराने के लिए आया हुआ था। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पकडा। गिरफ्तार आरोपित दौसा जिले का हिस्ट्रीशीटर है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे बदमाश महेश कुमार मीणा निवासी नादोती जिला करौली को गिरफ्तार किया है। जो दौसा जिले का हिस्ट्रीशीटर है।
थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि योग वीर सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 23 जुलाई को वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ एमएस धोनी एकेडमी के पास थे। तभी हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार ने तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप से उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से उसकी पत्नी के दोनों पैरों और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। बोलेरो में तीन लोग सवार थे। टक्कर मारने के बाद बदमाश धमकी देर गाड़ी लेकर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित महेश की तलाश शुरू की। पुलिस ने बोलेरो के मालिक रमेश चंद यादव से पूछताछ की। जिसने बताया कि उसकी वह गाड़ी महेश कुमार चलाता था। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हिस्ट्रीशीटर महेश फरार था। मुखबिर की मदद से पुलिस ने उसे सवाई मानसिंह अस्पताल से गिरफ्तार किया है।




















