डकैती के मामले में फरार बदमाश इंदौर से बापर्दा गिरफ्तार

0
199
Criminal absconding in robbery case arrested from Indore
Criminal absconding in robbery case arrested from Indore

जयपुर। कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में फरार बदमाश को इंदौर से बापर्दा गिरफ्तार किया है। जो पिछले डेढ़ साल से इन्दौर में फरारी काट रहा था। गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लूट की वारदात की थी। पुलिस मामले में पूर्व में उसकी गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि कोटखावदा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती के मामले में वांछित बदमाश दिलराज मीना उर्फ डीके (22) निवासी लालसोट जिला दौसा को बापर्दा गिरफ्तार किया है। जो पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था। अप्रैल-2024 में कोटखावदा निवासी मनीष चौधरी (30) के साथ वारदात हुई थी।

पीडित मनीष एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। चार अप्रैल को मनीष अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बोलेरो गाड़ी में आए पांच बदमाशों ने मारपीट कर उसका अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट की। उसके बैंक अकाउंट से ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने के साथ मोबाइल लूट लिया। चाकसू बाईपास पर चलती बोलेरो से फेंक कर बदमाश फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में पूर्व में बदमाश राजू मीना, लड्डू राम मीना, महेश और दिलखुश मीना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी को जब्त की। वहीं गैंग के बदमाशों के पकड़े जाने का पता चलने पर मास्टर माइंड मनीष चौधरी फरार हो गया। पुलिस पिछले 19 महीने से वांटेड बदमाश की तलाश कर रही थी। इस पर पुलिस को मध्य प्रदेश के इंदौर में फरारी काटने का पता चला। पुलिस टीम ने दबिश देकर वांटेड डकैत मनीष चौधरी को बार्पदा पकड कर जयपुर लाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here