जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए देशी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय रचित नागर (20) निवासी देवरिया जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश) हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन जब्त की गई है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
दस हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये के इनामी बदमाश आयुष ठाकुर उर्फ आशु ठाकुर उर्फ अंशु निवासी मुरैना (मध्य प्रदेश) हाल मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मालपुरा गेट थाने में दर्ज मामले में फरार चल रहा था।



















