पांच हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
28
Criminal carrying a reward of Rs 5,000 arrested
Criminal carrying a reward of Rs 5,000 arrested

जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को धर-दबोचा है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए ट्रक चालक बन कर फरारी काट रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन माह से फरार चल रहे पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास गुर्जर निवासी पावटा जिला कोटपूतली-बहरोड को गिरफ्तार किया गया है।

दस हजार रुपए का इनामी वांटेड बदमाश गिरफ्तार

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। जो डिलीवरी के दिए पार्सल से बीस लाख का सोना लेकर वह फरार हो गया था और पिछले डेढ़ साल से हरियाणा में छिपकर फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करन शर्मा ने बताया कि माणकचौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी वांटेड बदमाश देवराज सैनी (23) निवासी खेतड़ी जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित देवराज सैनी ने सोना चोरी कर हरियाणा में फरारी काट रहा था। जो अपने मोबाइल को बंद कर वह हरियाणा में रिश्तेदार के घर फरारी काटने पहुंच गया था। इसके बाद हरियाणा में ही एक वेयर हाउस में काम करने लगा। पुलिस आरोपित से माल बरामदगी का प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि मई-2024 में शिवानी पार्सल सर्विस में आरोपित देवराज सैनी डिलीवरी बॉय का काम करता था। दिल्ली भेजने वाले पार्सल में रखा 19.48 लाख का सोना लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिस पर पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) की ओर से आरोपित की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here