5 हजार का ईनामी अपराधी विजय शर्मा गिरफ्तार

0
250
A miscreant arrested with illegal drug smack
A miscreant arrested with illegal drug smack

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के मामले में पिछले 6 माह से फरार 5 हजार रुपए के इनामी आरोपित विजय शर्मा निवासी टोंक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिंगंत आनन्द 19 नवम्बर 2024 को परिरिवादीया ने एक रिपोर्ट दी की वह विजय शर्मा के मकान पर किराये से अपने परिवार के साथ रहती थी और वह अभी नाबालिग है। विजय शर्मा ने उसको डरा धमकाकर गलत सम्बन्ध बनाये । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया।

गठित टीम द्वारा आरोपी विजय शर्मा के संभावित ठिकानो पर लगातार निगरानी व दबिश दी जाकर पिछा किया जा रहा है जो अपने निवास से कई समय से फरार चल रहा था जो लगातार अपने परिचितो व रिश्तेदारो के यहां ठिकाने बदल बदल कर फरारी काट रहा था। जिसपर मुखबिर खास व तकनिकी सहायता से विजय शर्मा निवासी रानोली जिला टोंक को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here