दो हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
115

जयपुर। जामडोली थाना पुलिस ने दो हजार रुपए के ईनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानोता थाने में गंभीर धारों के पूर्व में प्रकरण दर्ज है।

पुलिस उपायुक्त पर्व आईपीएस संजीव नैन ने बताया की पूर्व दर्ज प्रकरणों में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसकी मॉनिटरिंग आरपीएस आशाराम चौधरी को सौंपी गई।

जिसका सुपरविजन थानाधिकारी सतीश भारद्वाज को दिया गया। विशेष टीम ने तकनीकी साधनों व मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे दो हजार रुपए के ईनामी बदमाश तेजपाल मीणा (24) पुत्र कालूराम मीणा बस्सी निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here