जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौ से अधिक चोरी-नकबजनी सहित अन्य वारदात करने वाले तीन शातिर बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से पांच दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए ह। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दसौ से अधिक चोरी-नकबजनी सहित अन्य वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा कर गिरोह के शातिर बदमाश सोनू उर्फ सोनिया बावरिया निवासी चाकसू,मुकेश उर्फ मुक्कू निवासी चाकसू और दयाराम मीणा निवासी कोटखावदा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच बाइक बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दिन में घूम कर रेकी करते है और फिर रात्रि के समय खडे वाहनों के शीशे तोड़कर सामान चुरा कर ले जाते है। यह लोग प्रतिदिन कही न कही चोरी की वारदात को अंजाम देते है और मोबाइल का प्रयोग तक नहीं करते है। इनके जयपुर ग्रामीण में रिश्तेदारी होने पर उनके पास जाकर छुप जाते है। आरोपितों ने पूछताछ मे सो से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। आरोपितों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।