श्री श्याम सेवा समिति रक्तदान चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

0
156
Crowd gathered at Shri Shyam Seva Samiti blood donation medical camp
Crowd gathered at Shri Shyam Seva Samiti blood donation medical camp

जयपुर। श्री श्याम सेवा समिति,मानव समाज सेवा संस्थान राजस्थान एवं राजस्थान इलेक्ट्रोपैथी संस्था द्वारा गुर्जर की थड़ी स्थित राज नर्सिंग होम पर रक्तदान चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश गुप्ता ने बताया कि इस दौरान 99 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया एवं करीब 300 लोगों ने अपनी जांच कराई । शिविर संयोजक डॉ आजाद सिंह ने बताया कि इस शिविर में डॉ अंकित माथुर, डॉ सुनील दंड, डॉ विकास मित्तल, डॉ अमिता अग्रवाल, डॉ सागर सिंह,डॉ संजीव गुप्ता, डॉ महेश गुप्ता ,डॉ पियूष, डॉ व्यास सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे ।

श्री श्याम सेवा समिति के सदस्य रोशन पुरोहित, दीपचंद , रामकुमार , सोहन कुमावत, मुकेश सिंह, अजय, सुशील सैन,आरडी स्वामी अशोक , जय करण चारण ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, आँख, नाक, गला, कान, फिजियोथेरेपी, डाइटीशियन,एक्यूप्रेशर की जांच की गई और उपलब्ध दवाइयां निशुल्क प्रदान कीं गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here