
जयपुर। रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को मनाया जाएगा। इसलिए हर कोई अपने अपने जाने के लिए बेताब है। इसके चलते रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड पर यात्रियों का हुजूम उमड़ दिखने को मिला। इस अवसर पर शुक्रवार को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे और राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्थाएं की। स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। बसों की संख्या भी बढ़ाई गई। फिर भी यात्रियों की अधिक संख्या के कारण ये व्यवस्थाएं अपर्याप्त साबित हुई।
अतिरिक्त बसें लगाने के बावजूद यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी
वहीं राजस्थान रोडवेज की ओर से 25 अतिरिक्त बसें लगाने के बावजूद यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। रोडवेज की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं की मुफ्त यात्रा के लिए कोई विशेष तैयारी नजर नहीं आई। इसके अलावा कोटा, भरतपुर, हिंडौन और आगरा जाने वाली बसों में सबसे अधिक भीड़ देखी गई है। यात्री टिकट के लिए आपस में झगड़ते भी नजर आए। काउंटरों पर बढ़ती भीड़ के बावजूद रोडवेज की ओर से कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई।
महिलाओं के लिए कोई व्यवस्थाएं की गई ना ही और कोई वैकल्पिक इंतजाम
सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पहुंची महिलाओं अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ना तो महिलाओं के लिए कोई व्यवस्थाएं की गई ना ही और कोई वैकल्पिक इंतजाम। यहां त्योहार की वजह से बहुत ज्यादा भीड़ है, घंटों कतार में लगना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी हो लोग बस में अंदर जाने को लेकर महिलाओं से धक्का मुक्की होती रही। प्राइवेट बस वाले दोगुना किराया वसूल रहे है।
जयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़
वहीं रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए। भीड़ के कारण कई यात्रियों को गेट पर खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। स्थिति यह रही कि जनरल टिकट के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यात्री खिड़कियों से ट्रेन में प्रवेश करते नजर आए। आरपीएफ के जवान यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए।