दस लाख रुपए की क्रिप्टो ठगी का पर्दाफाश,दो शातिर ठग गिरफ्तार

0
147

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय की साइबर सेल ने ऑन लाइन क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी खरीदने के नाम से लाखो रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों ने गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य कई धोखाधड़ी की वारदात खुलने की संभावना जताई है।

बताया जा रहा है की गिरफ्तार अभियुक्त मुरारी लाल सैनी और रवि कुमार मीणा दौसा के रहने वाले और और खुद को दुबई के लीगल ट्रेडर्स बताकर पीड़िता को झांसे में लेते और बैंक एंड कॉन्ट्रेक्ट कोड के जरिए वॉलेट हैक कर लेते थे। शातिर बदमाशों ने इसी तरह से ऑन लाइन क्रिप्टोकरेंसी यूएसडीटी खरीदने के नाम से करीब 9 लाख रुपए की थी। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से 9991 यूएसडीटी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि ये पहला मामला है। जहां से न्यायालय के आदेश पर पीड़ितों को डिजिटल एसेट्स वावस ट्रांसफर किए जाएंगे।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अनजान निवेश लिंक और कॉल से सावधान रहें और साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें। इस साइबर ठगी का पर्दाफाश करने में पुलिस निरीक्षक मानसिंह, सउनि. सीताराम, हैड कानि. दिलीप सिंह, जगदीश प्रसाद, कानि. राकेश कुमार, प्रकाश गढ़वाल व सतीश कुमार की अहम भूमिका रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here