जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए शहर में बढ़ती चेन व मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों पर लगाते हुए विद्याधर नगर क्षेत्र से सक्रिय एक शातिर नाबालिग चेन स्नैचर को निरुद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार नाबालिग अब तक करीब चार से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। उसके कब्जे से चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी गुमशुदगी जयपुर व सवाई माधोपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभीजीत सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि नाबालिग मोटरसाइकिल से सुनसान स्थानों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर चेन व मोबाइल स्नैचिंग करता था। इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य वारदातों से भी उसके जुड़े होने की संभावना है।




















