सीएसटी ने विशेष अभियान में पकडे गए दो महिलाओं सहित दस शराब माफिया

सीएसटी ने विशेष अभियान के तहत विधायकपुरी, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट, जयसिंहपुरा खोर, विश्वकर्मा, करणी विहार, हरमाड़ा एवं मानसरोवर थाना इलाके में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए ग्यारह प्रकरण दर्ज

0
234
CST arrested ten liquor mafia including two women in special operation

जयपुर। सीएसटी ने विशेष अभियान के तहत विधायकपुरी, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट, जयसिंहपुरा खोर, विश्वकर्मा, करणी विहार, हरमाड़ा एवं मानसरोवर थाना इलाके में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए ग्यारह प्रकरण दर्ज कर दो महिलाओं सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है और वहीं एक आरोपित फरार हो गया । जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब के 1087 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 62 पव्वे, बीयर की 19 बोतल एवं बिक्री की राशि 6 हजार 600 रुपये बरामद किए है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीएसटी ने विधायकपुरी, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट, जयसिंहपुरा खोर, विश्वकर्मा, करणी विहार, हरमाडा एवं मानसरोवर थाना इलाके में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए ग्यारह प्रकरण दर्ज कर वसीम मेहदी हसन अंसारी ,सुरेश सांसी ,मंदीप ,शारदा, सुनील बिडावत , अनिल गोयल,रौशन कुमार सांसी ,सुनील कुमार और मंजू देवी को गिरफ्तार किया है और वहीं राजन महावर पुलिस कार्रवाई के दौरान फरार हो गया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध देशी शराब के 1087 पव्वे, अंग्रेजी शराब के 62 पव्वे, बीयर की 19 बोतल एवं बिक्री की राषि 6 हजार 600 रूपये बरामद किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here