जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने पांच-पांच हजार रुपये के तीन इनामी आरोपियों को दस्तयाब कर कोतवाली थाना जिला दौसा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी ने पांच-पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी कमलेश शर्मा उर्फ कमल निवासी हरमाड़ा, आकाश उर्फ भूपेश बायल निवासी अजीतगढ़ जिला सीकर हाल हरमाड़ा और अमित कुमार उर्फ रवि पंडित निवासी कानोता को चांदपोल जयपुर से दस्तयाब कर कोतवाली थाना जिला दौसा के सुपुर्द किया है।