सीएसटी ने पकड़े दो वाहन चोर: चोरी के दो दुपहिया वाहन जब्त

0
576

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने प्रतापनगर एवं बजाजनगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को धर-दबोचा है और उनके पास से चोरी की दो दुपहिया वाहन भी जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने प्रतापनगर एवं बजाज नगर थाना इलाके में वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर जस्टिन डेनियल (27) निवासी मोती नगर मानसरोवर हाल जनता कॉलोनी सोडाला जयपुर और अजय सैनी (24) निवासी सांगानेर हाल श्यामनगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी जस्टिन डेनियल आरोपी स्मैक नशे के आदि है, जो आदतन अपराधी है।

जो सुनसान इलाकों में खड़ी मोटरसाइकिल की रेकी करके मौका पाकर मोटरसाइकिल को चोरी करना है एवं मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना सोडाला, मानसरोवर एवं बजाज नगर में चोरी के कुल 04 प्रकरण दर्ज है।

वहीं आरोपित अजय सैनी बिजली मैकेनिक का काम करता है। सूनसान जगह पर खड़ी मोटरसाईकिल की रैकी कर मोटरसाईकिल की चोरी करता है एवं चलाने में काम लेता है। गिरफ्तार आरोपित् से पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है जिसमें और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here