एसडीआरएफ बटालियन मुख्यालय परिसर में सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

0
291

जयपुर । गाड़ोता स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद दल एसडीआरएफ के बटालियन मुख्यालय परिसर में पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू के मुख्य आतिथ्य में बड़ा खाना एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। बड़ा खाना में साहू ने अपने हाथों से जवानों को खाना खिलाया। उससे पहले संपर्क सभा में कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण के निर्देश देते हुए आपदा के समय उनके किए गए कार्यो की सराहना की।

डीजीपी साहू के आगमन पर एसडीआरएफ की एक टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीजीपी के आगमन पर एसडीआरएफ के एडीजी डॉ हवा सिंह घूमरिया, डीआईजी मनीष अग्रवाल-II, कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।

इसके बाद साहू ने फ्लड रेस्क्यू एवं रोप रेस्क्यू डेमोस्ट्रेशन का निरीक्षण कर उपकरण प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रेस्क्यू उपकरणों तथा उपलब्ध नावों की हैण्डलिंग एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। डीजीपी ने एसडीआरएफ परिसर का भ्रमण कर एसडीआरएफ के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

तत्पश्चात साहू द्वारा एसडीआरएफ के जवानों की सम्पर्क सभा ली। अपने सम्बोधन में उन्होंने एसडीआरएफ द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा एसडीआरएफ के ध्येय वाक्य ‘‘आपदा सेवार्थ कटिबद्धता‘‘ से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

संपर्क सभा के पश्चात बड़ा खाना हुआ, जिसमें श्री साहू ने जवानों को अपने हाथों से खाना खिलाया गया। अन्त में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पूरे उल्लास-उमंग और जोश के साथ भाग लिया।

एसडीआरएफ द्वारा आयोजित बड़ा खाना एवं सांस्कृतिक संध्या में डीजी एससीआरबी व साइबर क्राइम हेमन्त प्रियदर्षी, एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डे, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल, जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा, डीआईजी जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा, डीआईजी एसएसबी विकास शर्मा एवं वित्तीय सलाहकार डॉ प्रीति शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here