शातिर चेन स्नैचर मंगल शर्मा उर्फ मंगल गिरफ्तार

0
142
Cunning chain snatcher Mangal Sharma alias Mangal arrested
Cunning chain snatcher Mangal Sharma alias Mangal arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बनीपार्क थाना इलाके में चैन स्नेचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर मंगल शर्मा उर्फ मंगल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने की चैन एवं वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी से जयपुर शहर में हुई चेन स्नेचिंग की और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि सीएसटी ने बनीपार्क थाना इलाके में चैन स्नैचिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर चैन स्नैचर मंगल शर्मा उर्फ मंगल निवासी डीडवाना जिला कुचामन डीडवाना हाल शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चैन स्नैचर का अपराध करने के आदि है। जिसने पूर्व में जयपुर शहर व ग्रामीण में लूट, चैन स्नैचिंग के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी से और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here