जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने वाहन चोरी के आरोप में शातिर वाहन चोर को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरेापी नशा पूर्ति और मौज -मस्ती के लिए वाहन चोरी करता था और सस्ते दामों में बेच देता था। आरोपी के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी के मामले न्यायालय में विचाराधीन है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार वाहन चोर चित्रकूट ,महेश नगर में भी वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि 2 दिसम्बर को परिवादी रोशन लाल पुत्र जगदीश प्रसाद गुर्जर गांव कुहाडा ,विराटनगर ,कोटपुतली बहरोड हाल किराएदार रजत पथ निवासी ने मामला दर्ज कराया था कि जलसा पैराडाईज ,सिरसी रोड ,पांच्यावाला से दोपहर में चोरी हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी धीरज जांगिड़ (27) पुत्र राधेश्याम आजाद मार्केट कॉपर ,झुंझुनू हाल खानाबदोश को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी नशे की पूर्ति और मौज -मस्ती के लिए वाहन चोरी करता था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने महेश नगर ,चित्रकूट इलाके से भी वाहन चोरी करना कबूल किया है। आरोपी पूर्व में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी हवा सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आशीष कान्स्टेबल विरेंद्र और कॉन्स्टेबल अर्जुन की अहम भूमिा रहीं।




















