जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर-नकबजन तुलसीराम कोली को गिरफ्तार उसके उसके पास से चोरी की एक बाइक सहित चाकू नुमा हथियार भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित तुलसीराम कोली ने सांगानेर सहित जयपुर शहर के कई अन्य थाना इलाके में चोरी-नकबजनी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपित के खिलाफ चोरी सहित नकबजनी के सात मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर-नकबजन तुलसीराम कोली निवास कोलीवाडा जिला गंगापुर सिटी हाल खानाबदोश मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक बाइक सहित चाकू नुमा हथियार जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदि है और जो दिन के समय सूने मकानों की रेकी करता है और फिर रात्रि में नकबजनी की वारदात को अंजाम देता है। साथ ही मकानों के बाहर खडी बाइकों की रैकी उन्हे भी चुरा कर ले जाता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















