जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की कार्रवाईः रेक्टम मे छुपा कर ला रहा था नब्बे लाख रुपये का सोना

0
258

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे एक यात्री के रेक्टम से एक किलो वजन के सोने के तीन टुकड़े निकाले गए। जिनकी बाजार कीमत नब्बे लाख रुपए से ज्यादा होने की बताई जा रही है। डॉक्टर ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर रेक्टम से सोने को रिकवर किया। सोना रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया गया । जहां कोर्ट ने चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया।

कस्टम अधिकारियों के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट कस्टम विभाग को सोने की तस्करी की जानकारी मिली थी। इस पर अबू धाबी से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या ईवाई 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। उन्हें एक संदिग्ध की भी तलाश थी। इस बीच पैसेंजर ब्यावर के सरगांव महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया। इस टीम ने एक्स-रे स्कैनर में उसके शरीर में होने के कैप्सूल होने की जानकारी मिली। इसके बाद आरोपी युवक को जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

इसके बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया। इसमें सोने होने की जानकारी मिली। जहां डॉक्टर्स ने अलग-अलग ऑपरेशन से उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे हुए तीन कैप्सूल बरामद किए। उसमें से चार टुकड़ों में 1121 ग्राम 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना बरामद हुआ। इसकी वर्तमान बाजार रेट 90 लाख 12 हजार 840 रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here