कस्टम ने एयरपोर्ट पर पकड़ा 2 करोड़ का गोल्ड

0
221

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार गोल्ड तस्करी के मामले सामने आ रहे है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई कर 2 करोड़ से अधिक कीमत का गोल्ड रिकवर किया हैं। यह गोल्ड की तस्करी राजस्थान का ही एक व्यक्ति कर रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद कस्टम की टीम एक्टिव हुई और यात्री को एयरपोर्ट पर डिटेन कर पूछताछ की। जिस पर आरोपी के अंडर गार्मेंट से पेड के फॉर्मेंट में कस्टम अधिकारियों को गोल्ड मिला। जिस का बाजार मूंल्य 2 करोड़ से अधिक बताया जा रहा हैं।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि शारजहां से आई फ्लाई में आज एक गोल्ड तस्कर के होने की जानकारी कस्टम को मुखबिर से मिली थी। जिस पर कस्टम के अधिकारियों को मौके पर अलर्ट किया गया। गोल्ड तस्कर के फ्लाईट से उतरने के बाद उस से पूछताछ की शुरू की गई। जिस पर गोल्ड तस्कर ने गोल्ड नहीं होने की बात कही।

जिस पर टीम ने पहले आरोपी तस्कर के सामान की जांच की लेकिन सामन में गोल्ड नहीं होने पर आरोपी के पहने हुए कपड़ों की जांच की गई तो आरोपी के अंडर गार्मेट के अंदर गुप्तांकों के पास गोल्ड पेस्ट फोर्म में मिला। जिस का वजन करीब साढे 3 किलो से अधिक था। जिस पर आरोपी गोल्ड तस्कर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं। पकड़े गए गोल्ड की कीमत 2 करोड़ से अधिक बताई जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here