साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला आज

0
123
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud
Police headquarters issued advisory regarding cyber fraud

जयपुर। बजाज फाइनेंस एवं सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (सीडीटीआई), जयपुर के संयुक्त सौजन्य से साइबर अपराध जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यशाला सीडीटीआई परिसर जयपुर में आयोजित होगी।

कार्यक्रम में डीआईजीपी प्रदीप मोहन शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर निदेशक अमनदीप सिंह कपूर, आईजीपी लक्ष्मण गौड़, हेड-बजाज फाइनेंस सरताज ग्रोवर, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक-बजाज आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सैनी और नरेंद्र मोहन शर्मा तथा पुलिस निरीक्षक महेश चंद शर्मा उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला में साइबर फ्रॉड की रोकथाम,सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार, बैंकिंग सुरक्षा उपाय एवं आधुनिक साइबर चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं पुलिस अधिकारी भाग लेंगे।

निदेशक सीडीटीआई डॉ अमनदीप सिंह कपूर ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा केवल तकनीकी विषय नहीं, बल्कि जन जागरूकता का भी महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस तरह की कार्यशालाएं युवाओं और आमजन को सतर्क बनाकर सुरक्षित डिजिटल समाज की दिशा में ठोस कदम साबित होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here