साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर की 12 करोड़ की ठगी

0
42

जयपुर। साइबर ठगों ने ज्वेलर के वॉट्सएप पर इंवेस्टमेंट करने का लिंक भेज करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी कर ली। धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की जानकारी एसओजी को दी ओर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। एसओजी ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

गौरतलब है की आदर्श नगर निवासी 63 वर्षीय बिजनेसमैन के मोबाइल पर गत दिनों पहले उसे वॉट्सएप पर कृतिका ठाकुर नाम की लड़की का मैसेज आया। मैसेज में गोल्ड ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट करने का लिंग आया। पीड़ित ने लिंक खोला तो उसमें गोल्ड ट्रेडिंग और बेहतर रिटर्न करना दिखा गया। भरोसा कर वेबसाइट पर लॉगिन आईडी बनाकर साइनअप कर दिया। पीड़ित ने कस्टमर सर्विस पर मैसेज कर इंवेस्टमेंट के बारे में पूछता की। इस पर कस्टमर सर्विस वालों ने आईडी पर अलग-अलग बैंक अकाउंट की डिटेल भेज दी।

7 अक्टूबर को गोल्ड ट्रेडिंग के लिए 5 लाख रुपए का इन्वेस्ट कर दिया। आईडी के वर्चुअल वॉलेट में 5 लाख का अपडेट कर दिया। दिन की ट्रेडिंग खत्म होने पर वर्चुअल वॉलेट में करीब 15 प्रतिशत प्रॉफिट सहित बढ़ी रकम अपडेट मिली।

कस्टमर सर्विस पर उसे 36 प्रतिशत प्रॉफिट की ट्रेडिंग के बारे में बताया गया। 1 से 3 महीने तक के निवेश के लिए सुझाव दिया गया। पीड़ित ने साइबर ठगों की बातों में आकर 4 नवंबर तक लगातार ट्रेडिंग के लिए 6 करोड़ रुपए इंवेस्ट कर दिए। इसके बदले उसे वर्चुअल वॉलेट में करीब 9 करोड़ 42 लाख रुपए अपडेट दिखाई दिए।

पीड़ित ने 7 नवंबर को विड्रॉल का आवेदन किया। इस पर साइबर ठगों ने जमा राशि का 30 प्रतिशत इनकम टैक्स देने की बात कही और 7 दिन में इनकम टैक्स के रुपए जमा नहीं करवाने पर 2 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी देने का भय पैदा किया। ऐसे शातिर साईबर ठगों ने 10 नवंबर से 24 नवंबर तक इनकम टैक्स का डर दिखाकर 6 करोड़ रुपए ठग लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here