जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को बीस लाख रुपए के सत्तर मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। जानकारी के अनुसार कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए थे और कुछ गुम हो गए थे। साइबर थाना पुलिस टीम ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इसके लिए पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया जिसका नाम ऑपरेशन मुस्कान मोबाइल रखा गया था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर शहर में कई लोगों के मोबाइल गुम और चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए गुमशुदा मोबाइल ट्रेस करने के निर्देश दिए गए। जिसके चलते साइबर थाना पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान मोबाइल अभियान के तहत मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।
इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल सत्तर मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग बीस लाख रुपए है। बरामद-शुदा मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं ,मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, पढ़ने वाले विद्यार्थियों व सरकारी-प्राइवेट कर्मचारियों के थे। इन्हे इनके मोर्बाइल साइबर पुलिस थाना आयुक्तालय जयपुर द्वारा पुनः वापस दिलवाये जाने पर उनके चेहरे पर फिर से खुशी दिखाई दी।