डॉक्टर्स डे पर होगा सीडीटीआई जयपुर में साइबर सुरक्षा कॉन्फ्रेंस का आयोजन

0
96
The agreed 'Right to Health' bill is not implemented even after a year
The agreed 'Right to Health' bill is not implemented even after a year

जयपुर। डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) जयपुर में डॉक्टरों के लिए “साइबर सुरक्षा” विषय पर एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों को साइबर अपराध के बढ़ते खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें नियंत्रित करने के तरीकों पर चर्चा करना है।

सीडीटीआई के निदेशक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रबुद्धजनों को एक मंच पर लाएगी। इसका मुख्य लक्ष्य उन्हें साइबर खतरों के प्रति सचेत करना और उनसे बचाव के उपायों पर विचार-विमर्श करना है।

इस महत्वपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि सचिव, चिकित्सा शिक्षा, राजस्थान अम्बरीश कुमार होंगे। विशिष्ट अतिथियों में अध्यक्ष, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डॉ. रवि कुमार सुरपुर और मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं संयुक्त सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. अमित यादव शामिल हैं।

यह कॉन्फ्रेंस डॉक्टरों और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए डिजिटल युग में मरीजों की जानकारी और अपनी स्वयं की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here