मंगेतर बनकर साइबर ठगों ने युवक से ठगे 10 लाख

0
245
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में युवती ने मंगेतर बनकर एक युवक से साइबर ठगी कर ली। ठगों ने युवक से कई बार में 10 लाख रुपए से ज्यादा की राशि अपने खातों में डलवा ली। ठगी का पता पीडित को ससुराल से बातचीत होने पर लगी। इस पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गुनवालों की ढाणी निवासी गिर्राज प्रसाद मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी 9 मार्च को सुमन मीणा से सगाई हुई थी। 11 मार्च को एक युवती ने उसे फोन किया और खुद को उसकी मंगेतर बताया। युवती ने जो अपना नाम और पता बताया वह पीडित की मंगेतर और ससुराल का था।

विश्वास में आकर पीडित ने जब भी युवती ने उसे क्यूआर कोड भेजा उस पर खरीददारी के बदले रुपए डालता चला गया। युवक ने 28 बार में करीब 10 लाख रुपए अधिक की राशि डलवा लिए। इसी दौरान उसकी ससुराल वालों से बातचीत हुई तो उसने यह बात बताई तो ठगी का उसे पता चला। इस पर पीडित ने पुलिस की मदद मांगी।

बंदूकनुमा हथियार और चाकू दिखाकर दो युवकों ने लूटा ट्रोला चालक को

करधनी थाना इलाके में दो बदमाशों ने बंदूकनुमा हथियार और चाकू दिखाकर डरा धमकाकर ट्रोला चालक को लूट लिया। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार श्रीरामनगर झोटवाड़ा निवासी सरदार राम ने मामला दर्ज करवाया कि वह 15 अप्रेल को ट्रोला लेकर जा रहा था। 200 फीट पुलिया के ऊपर दो युवक उसके गेट को खोलकर ट्रोले में चढ़ गए और उसे बंदूकनुमा हथियार के साथ चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उससे पर्स और मोबाइल छीनकर ले गए। घटना रात करीब एक बजे की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here