जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक डॉक्टर के खाते से 2.10 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार सेक्टर-1 विद्याधर नगर निवासी डॉ. गोविंद प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया कि साइबर ठगों ने उसके खातों से पांच बार में 2.10 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने पर लगा। साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से 47500, 47990,25000,22500 और 66150 रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















