जयपुर। साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से कई बार में करीब ढाई लाख रुपए की राशि निकाल ली। मोबाइल पर मैसेज आने पर महिला को ठगी का पता चला। इस पर पीडिता ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार लक्ष्मी विहार निवासी ज्योति सिंघल ने मामला दर्ज करवाया कि उसके खाते से साइबर ठगों ने 249600 रुपए निकाल लिए। उसके आईसीआईसीआई बैंक खाते से 229600 और एसबीआई बैंक खाते से 20 हजार रुपए निकाले गए। इस दौरान उसके वॉटसअप, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर कई मैसेज भी आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नौकरी के नाम पर दम्पति ने ठगे दो लाख
प्रताप नगर थाना इलाके में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से दम्पति ने दो लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार झारेड़ा निवासी राजेंद्र ने मामला दर्ज करवाया कि बनवारी और मनीषा ने उसे नौकरी लगाने का झांसा दिया और उससे 2 लाख रुपए ले लिए। दोनों आरोपी पति-पत्नी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।