जयपुर। आमेर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवक को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उसके खाते से 5.75 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार धानका की ढाणी पीली की तलाई निवासी माधो लाल सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास 7 जून को एक व्यक्ति का फोन आया ।
उसने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया और कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है। झांसे में लेकर आरोपी ने उससे एटीएम सहित अन्य जानकारी लेकर उसके खाते से 575112 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खरीददारी के बहाने आया युवक ज्वैलरी शॉप से ले गया तीन सोने की अंगूठियां
जवाहर नगर थाना इलाके में खरीदारी के बहाने आया एक युवक दुकानदार का ध्यान भटका कर सोने की तीन अंगूठियां पार कर ले गया। पुलिस के अनुसार सिंधी कॉलोनी राजा पार्क निवासी भारत गुरनानी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मंगलम अस्पताल के सामने एसबी गुरुनानी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर 10 जून को ऑटो लेकर एक युवक आया। उसने चांदी का सिक्का खरीदने की बात कहीं।
उसने चांदी का सिक्का ले लिया और फिर अन्य सामान देखने की बात कहीं। इसी दौरान उसने दुकान के कर्मचारी से सिक्के को धोने की बात कहने लगा। इसी दौरान वह ध्यान बंटा कर दुकान से सोने की तीन अंगूठियां ले गया।
आरोपी के जाने के बाद जब दुकानदार ने सामान संभाला तो घटना का पता चला। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी बदमाश की वारदात कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।