जयपुर। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित साइक्लोथॉन-5 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इसी कड़ी में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन शनिवार को ज्वैलर्स एसोसिएशन भवन में संपन्न हुआ।
पोस्टर विमोचन अवसर पर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला, सचिव नीरज लूनावत, पूर्व अध्यक्ष डी.पी. खंडेलवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक अध्यक्ष केदार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल एवं कार्यक्रम संयोजक राहुल रावत उपस्थित रहे।
साइक्लोथॉन का उद्देश्य स्वास्थ्य, फिटनेस एवं जन जागरूकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। यह आयोजन न केवल युवाओं बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।