पर्यावरण दिवस पर होगी साइक्लोथॉन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस

0
300
Cyclothon and National Conference will be held on Environment Day
Cyclothon and National Conference will be held on Environment Day

जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) पर विज्ञान भारती, राजस्थान द्वारा परिष्कार कॉलेज, शिप्रा पथ, मानसरोवर जयपुर में साइक्लोथॉन एवं राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में परिष्कार ग्रुप ऑफ कॉलेज, जयपुर, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर, सीएसआईआर-सीरी,पिलानी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान, डॉ. बीआर अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, जयपुर एवं श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर सहयोगी होंगे।

विज्ञान भारती के संगठन सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने बताया कि साइक्लोथॉन में करीब 250 साइक्लिस्ट हिस्सा लेंगे। यह साइकिल रैली परिष्कार कॉलेज से शुरू होकर मानसरोवर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कॉलेज में सम्पन्न होगी। इस दौरान प्रदेश में एक वर्ष के दौरान एक करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया जाएगा। कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध गतिविधियों को शामिल किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कांफ्रेंस के अंतर्गत प्रसिद्ध वैज्ञानिकों तथा शिक्षाविदों का व्याख्यान होगा। उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई जायेगी।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयोजक डॉ. अशोक शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी 12660 गावों में एक वर्ष के दौरान पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गांव में 21-21 सदस्यों की समिति बनाई गयी है जो की अपने गावों में 100 पेड़ लगा कर 5 र्षो तक उनकी समुचित देखभाल करेगी। प्रेस कांफ्रेंस में वी. सरवन कुमार शासन सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्थान, प्रो.एस.के सिंह कुलपति आरटीयू कोटा), प्रो. विष्णु शर्मा पूर्व कुलपति, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर, डॉ. राघव प्रकाश, निदेशक, परिष्कार समूह, डॉ.अतुल गुप्ता, फाउंडर, हैनीमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी, डॉ. सविता पाईवाल, प्राचार्य, परिष्कार कॉलेज, इंजी. शैलेश जैन, संयुक्त सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here