जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो घरेलू सिलेंडर बरामद किए है और साथ ही पूछताछ में आधा दर्जन सिलेंडर चोरी की वारदात करना कबूला है। इसके अलावा पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले असरत निवासी अन्नतपुरा जिला कोटा हाल मुरलीपुरा और अमित गिरी निवासी सुभाष चौक हाल मुरलीपुरा को गिरफ्तार है और उनके पास से दो घरेलू सिलेंडर बरामद किए है।