दस हजार रुपए का इनामी डकैत गिरफ्तार

0
66
Dacoit with a bounty of ten thousand rupees arrested
Dacoit with a bounty of ten thousand rupees arrested

जयपुर। मुरलीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित ने पिस्तौल के दम पर गैंग के साथ मिलकर 60 लाख रुपए लूटे थे। वहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपित चार राज्यों में छिपकर फरारी काट रहा था। पुलिस पूर्व में डकैती में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुरलीपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपए के इनामी डकैत सचिन मीणा (20) निवासी बसवा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छिपकर फरारी काटना बताया है।

थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि मुरलीपुरा के विकास नगर निवासी चन्द्रशेखर ने नौ मई को डकैती का मामला दर्ज करवाया था कि आरटीजीएस के बहाने रुपयों को इकट्ठा करवा कर गैंग सरगना तिलक लोहिया ने बुलाया। जहां मास्टरमाइंड तिलक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर पिस्तौल के दम पर डकैती डाली और 60 लाख रुपए का बैग लूटकर फरार हो गए।

पुलिस ने मास्टरमाइंड तिलक लोहिया को दिल्ली के आया नगर बस स्टेंड से धर-दबोचा। जिसके कब्जे से 44 लाख रुपए बरामद किए गए। वहीं डकैती में शामिल बदमाश तिलक, अजयदान और अर्चना सिंह को भी पुलिस ने धर-दबोचा। लूट के मामले में बदमाश सचिन मीणा फरार चल रहा था। पुलिस की ओर से दस हजार रुपए इनाम घोषित कर उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। जहां पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दौसा में दबिश देकर धर-दबोचा।

इनकी रही विशेष भूमिका

दस हजार रुपए का इनामी डकैत गिरफ्तार करने में कांस्टेबल अनिल कुमार,पूरणमल और बसवा थाना जिला दौसा के प्रमोद कुमार में विशेष भूमिका रही। इन्होंने आरोपित के निवास स्थान से समन्वय कर हर गतिविधि पर नजर रखर कर काफी प्रयासों के बाद आरोपित को दस्तयाब किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here