जयपुर। श्री खोले के हनुमान जी मंदिर के शिखर पर विराजित सियाराम महाराज के 27 वें पाटोत्सव के अंतर्गत बुधवार को माया मिश्रा, रुकमणी देवी के संयोजन में महिला मंडल बदनपुरा द्वारा भजन एवं बधाई गान हुआ। वहीं शाम, को सुमरिन कंडीरा के संयोजन में रामानन्दीय वैष्णव सम्प्रदाय मण्डल द्वारा भजन और बधाइगान हुआ। भजनों की स्वर लहरियों पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से नृत्य किया।
प्रबंध समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि गुरुवार, 13 जून को सुबह 8 बजे बलराम दास सत्संग मण्डल के रामेश्वर प्रसाद लवाण वाले, नवीन आकड़ के संयोजन में भजन और बधाई गायन होगा। श्री कैलाश गौड के संयोजन में श्री विप्र गौड मण्डल द्वारा शाम 7 बजे गुरु बृहस्पति कथा एवं भजन गायन होंगे।