डांडिया नाइट 2024 – जयपुर की सबसे प्रतिष्ठित उत्सव रात

0
258

जयपुर। जीएन इवेंट्स एंड प्लानर आपके लिए लेकर आ रहे है एक रोमांचक और रंगारंग शाम, जिसमें होगी मस्ती, डांस और ढेर सारी खुशियाँ! इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेता हितेन तेजवानी मुख्य आकर्षण होंगे और आरजे विशाल इस कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे। इस शानदार डांडिया नाइट का आयोजन आज 11 अक्टूबर 2024 को शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक संघा पैलेस मैरिज गार्डन, रावण गेट, कालवाड़ रोड, झोटवाड़ा, जयपुर में होने जा रहा है।

रात को और भी यादगार बनाने के लिए शानदार संगीत, रोमांचक प्रदर्शन और आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है। इस विशेष कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे: मुख्य अतिथि: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर (कैबिनेट मंत्री), आयोजक: मोहित शर्मा, गायक: अजीत चौधरी, इवेंट प्रायोजक: देशी ठाठ रेस्टोरेंट; शांति जूनियर जीनियस अकादमी; एनएस विज्ञापन और सिग्मा होम्स।

अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस रात का आनंद लें। इस कार्यक्रम में गरबा और डांडिया के साथ फूड स्टॉल और कई खास स्टॉल भी लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में विशेष पुरस्कार उन लोगों के लिए होंगे जो करेंगे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन: बेस्ट डांस और बेस्ट ड्रेस। फूड स्टॉल: स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here