ससुर की हत्या के मामले में बहू गिरफ्तार

0
384

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने ससुर की हत्या के मामले में बहु को गिरफ्तार किया है। जांच-अधिकारी एसआई सतीश ने बताया कि मूलतः रूपवास जिला भरतपुर हाल झूलेलाल प्रथम कॉलोनी में रहने वाले लतेश गोयल (42) और उनकी पुत्रवधू स्नेहा डे (22) के बीच 11 जुलाई को गृह क्लेश हुआ था। इस दौरान स्नेहा ने गुस्से में ससुर लतेश को पहली मंजिल से नीचे धक्का दे दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान लतेश की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद आरोपी पुत्रवधु स्नेहा डे को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here