छह साल की मासूम से दरिंदगी करने वाला आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

0
351
Three vicious vehicle thieves arrested
Three vicious vehicle thieves arrested

जयपुर/दौसा। दौसा  जिला पुलिस ने होटल में शादी समारोह के दौरान छह साल की बच्ची को अकेला पाकर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी अनिल कुमार मीना  (28) गांव बाढ़ रसूलपुरा जिला जयपुर हाल मधुर विहार कॉलोनी सैंथल रोड का रहने वाला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया कि सात दिसंबर को कोतवाली थाना इलाके में एक मैरिज गार्डन में शादी का कार्यक्रम था। वर-वधु दोनों पक्ष के लोग कार्यक्रम में व्यस्त थे। इस दौरान परिवादी की तीन छोटी बच्चियों को नींद आने की वजह से उन्हें हॉल में सुला दिया। रात ग्यारह जे बच्चियों की मां व दादी उन्हें लेने गई। दोनों ने एक-एक बच्ची को गोद में ले लिया। बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी, तीसरी बड़ी बच्ची को साथ ले जाने के लिए शादी में मौजूद लोगों से सहायता पाने के लिए इधर-उधर देख रही थी, तभी आरोपी ने कहा कि आप चलो वह बच्ची को लेकर आता है।

अंदर जाकर बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर उसे चुप करा बाहर पिकअप गाड़ी में इंतजार कर रही मां व दादी को बच्ची को सुपुर्द कर होटल मैनेजर और अन्य से बात करते हुए घूमते हुए पैदल-पैदल अपने घर चला गया। आरोपी द्वारा इस घटना को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया। इधर  घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज उमेश चंद दत्ता और एसपी वन्दिता राणा द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर एसआईटी गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अलग-अलग टीमों को टास्क दिया गया।

गठित एसआईटी द्वारा वर-वधु पक्ष के करीब 300 लोगों तथा होटल के कर्मचारी, कैटरिंग का काम करने वाले लोगों, आसपास के पड़ोसी और सन्दिग्ध करीब 200 लोगों से पूछताछ की गई। घटनाएं स्थल के आसपास व शहर के करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग,शादी समारोह में आए फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर से पूछताछ कर करीब 800-900 फोटोग्राफ व 4 घंटे की वीडियो ग्राफी का गहनता से विश्लेषण किया गया।

शहर के असामाजिक तत्वों और सन्दिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई। प्राप्त तथ्यों एवं साक्ष्यों का संकलन कर संदिग्ध अनिल कुमार को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here