डीसीपी पश्चिम मीणा ने किया चौमूं थाने का निरीक्षण

0
200
DCP West Meena inspected Chaumu police station
DCP West Meena inspected Chaumu police station

जयपुर । पुलिस व्यवस्था की समीक्षा और सुधार को लेकर जयपुर डीसीपी पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने चौमूं पुलिस थाने का दौरा किया। डीसीपी पश्चिम पद पर जॉइन करने के बाद पहली बार डीसीपी पश्चिम चौमूं थाने पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। थाने पहुंचते ही डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने चौमूं थानाधिकारी प्रदीप शर्मा एवं थाने में तैनात समस्त पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उनकी कार्यप्रणाली, फील्ड ड्यूटी, जनता से व्यवहार और लंबित मामलों की स्थिति पर जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान डीसीपी ने थाना परिसर, मालखाना, रिकॉर्ड रूम एवं कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताया। लेकिन कुछ बिंदुओं पर सुधार के निर्देश भी दिए। डीसीपी मीणा ने पुलिसकर्मियों को बेहतर संवाद, जनसुनवाई और त्वरित कार्रवाई की नीति पर जोर देते हुए कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना जरूरी है।

उन्होंने चौमूं क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की भूमिका की सराहना की। निरीक्षण के दौरान चौमूं इधर डीसीपी के दौरे से पुलिसकर्मियों में उत्साह देखने को मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here