जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में बंद कार में दो भाइयों लाश मिलने का मामला सामने आया है। दोनों नाबालिग घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गए थे। परिवार ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। एक बच्चे के नाक और कान से खून बहा था। ऐसे में मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैल गया।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि महवा (दौसा) हाल गलता गेट के नागतलाई के रहने वाले शहजाद के बेटे अनस (8), अहसान (5) मंगलवार रात को घर के पास खेल रहे थे। इसके कुछ देर बाद दोनों गायब हो गए थे। परिजनों ने उन्हें काफी देर तक तलाश किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों घर के पास खड़ी एक गाड़ी में बेसुध मिले। एक बच्चे के शरीर पर खून के निशान भी थे।
पुलिस ने दोनों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मासूमों की मौत की जानकारी मिलते ही एसएमएस हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे। मौत से गुस्साए लोगों ने देर रात तक काफी हंगामा भी किया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ।
दम घुटने से मौत का अंदेशा
रामगंज सहायक पुलिस आयुक्त हरिशंकर शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि मासूम खेलते-खेलते गाड़ी में घुस गए और ऑटो लॉक हो जाने से अंदर फंस गए। इसके बाद दम घुटने से मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शव पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने फिलहाल दोनों शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर फिंगरप्रिंट की भी तस्दीक की गई। घटना में स्पष्ट रूप से जांच के बाद ही कुछ कहना संभव होगा।
इलाके में गम और गुस्सा
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक रफीक खान मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। बड़ी संख्या में लोग एसएमएस अस्पताल और नागतलाई इलाके में एकत्र हो गए। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों की शंका को देखते पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है। वहीं जिस गाड़ी में बच्चे मृत मिले हैं, वह कॉलोनी के ही एक व्यक्ति की है। पुलिस ने शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ भी की है।