जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में गुरूवार सुबह रामगढ़ मोड पर नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को नाले से बाहर निकाल कर मोर्चरी में भिजवाया। वहीं पुलिस ने शव की फोटो लेकर शिनाख्तगी के लिए आसपास के लोगों को दिखाई तो पता चला कि मृतक शिवदयाल ब्रह्मपुरी थाना इलाके का ही रहने वाला है। मृतक के परिजनों ने 23 जुलाई को ही थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवदयाल 23 जुलाई से घर से लापता था।
जिस की जानकारी परिजनों ने थाने पहुंच कर दी थी। गुरूवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली थी की रामगढ़ मोड पर किसी व्यक्ति का शव नाले में पड़ा हुआ हैं। इस पर पुलिस टीम मौके पर गई और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव की पहचान शिवदयाल के रूप में होने पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिस पर परिजनों ने शव को पहचान लिया हैं। मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं।
इस लिए पुलिस मान रही है कि शराब अधिक पीने के कारण शिवदयाल का संतुलन बिगड़ा हो वह नाले में गिरा हो। इससे उसके सिर में चोट लगी और मौत हो गई। हालांकि शव को एसएमएस की मोर्चरी में रखवाया दिया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।