झाड़ियों में मिला युवक का शवः प्रथम दृष्टया जांच में जहर के सेवन से हुई मौत

0
110
death
death

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में सोमवार सुबह रोड किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार शव के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में जहर के सेवन से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में रोड किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा दिखाई दिया। लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, लेकिन पता नहीं चल सका।

वहीं मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में जहर के सेवन से युवक की मौत हुई है। देखने से लाश एक दिन पुरानी लग रही है। मृतक की उम्र करीब 40-45 साल है। उसके पैरों में चप्पल भी नहीं थी। उसकी जेब से एक बीड़ी का बंडल और खाली पर्स मिला है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here