होटल के बाथरूम में मिला युवक का शव

0
142
death
death

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक होटल के रुप में युवक का लहुलुहान हालत में शव पड़ा मिला। युवक के पास कई नशे के इंजेक्शन सहित अन्य सामान मिला। युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस केअनुसार बासबदनपुरा गलतागेट निवासी 26 वर्षीय उमर फारूख सिद्दकी बैंकाक में काम करता था ,जो वह मंगलवार को होटल जलमहल हवेली में आकर रुका था। बुधवार सुबह होटल कर्मचारी उसे चाय देने पहुंचा तो उसने गेट नहीं खोला। इस पर होटल प्रशासन ने दूसरी चाबी से गेट खोल कर देखा तो युवक का शव बाथरूम के गेट के पास पड़ा था और पर्स पर खून बिखरा हुआ था। कमरे से बदबू आ रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवाया।

थानाधिकारी ईश्वर चंद ने बताया कि युवक का नशे का आदी था। युवक ने अपने जूते भी नहीं उतारे थे और इंजेक्शन लगा लिया। इसी दौरान हो सकता है युवक गेट के पास गिर गया और फिर वह उठ नहीं पाया हो। उसके हाथ पर इंजेक्शन लगा हुआ था शायद उसी से फर्श पर खून फैला है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए है। युवक की मौत के कारणों का पता पीएमआर से लगेगा। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। मृतक 9 भाई-बहन है और वह पांचवें नंबर का है। उसके कमरे में एक इंजेक्शन यूज किया हुआ, आठ बिना यूज सीरींज और एक वॉयल मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here